Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.
प्र01: नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ पर क्या लिखा और क्यों? इसका असर कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ?
उ0: नागराजन ने एल्बम के मुख्य पृष्ठ पर लिखा था कि, "इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह एल्बम मेरा है, रहेगा।" कक्षा के बाकी लड़के-लड़कियों ने इन पंक्तियों को अपनी-अपनी अलबम टीप लिया।
प्र02: नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की क्या दशा हुई?
उ0: नागराजन के अलबम हिट हो जाने के बाद राजप्पा का मन बेहद दुखी हो गया था। वह नागराजन के टिकट अलबम को देखकर ईर्ष्या करने लगा था।
प्र03: अलबम चुराते समय राजा पार्क इस मानसिक स्थिति से गुजर रहा था?
उ0: अलबम चुराते समय राजप्पा का दिल तेजी से धड़कने लगा था, उसका पूरा शरीर जलने लगा, गला सूख गया और उसका चेहरा भी तमतमाने लगा था।
प्र04: राजप्पा ने नागराजन का टिकट अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया?
उ0: राजप्पा को यह डर लगने लगा था कि यदि पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली और उन्हें अलबम मिल गया तो वहां पकड़ा जाएगा। इसी डर के कारण उसने टिकट अलबम को अंगीठी में डाल दिया।
प्र05: लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से क्यों की?
उ0: लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से इसीलिए की है क्योंकि जिस प्रकार मधुमक्खी चुन-चुन कर फूलों से रस पीती है, उसी प्रकार से राजप्पा ने भी चुन-चुन कर बड़ी मेहनत से एक एक टिकट को जमा किया था।
प्र01: टिकट की तरह ही बच्चे और बड़े दूसरी चीजें भी जमा करते हैं। सिक्के उनमें से एक है तुम कुछ अन्य चीजों के बारे में सोचो जिन्हें जमा किया जा सकता है? उनके नाम लिखो।
उ0: निम्नलिखित चीजों को एकत्रित किया जा सकता है:
प्र02: टिकट अलबम का शौक रखने के लिए राजप्पा और नागराजन के तरीके में क्या फर्क है? तुम अपने शौक के लिए कौन सा तरीका अपनाओगे?
उ0: राजप्पा ने बड़ी मेहनत से एक-एक टिकट को चुन-चुन कर जमा किया था। वहीं दूसरी तरफ नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से उसे टिकट अलबम भेंट दिया था। यदि हमें टिकट जमा करना हो तो हम राजप्पा का तरीका अपनाएंगे क्योंकि मेहनत करने के बाद फल मिलने का मज़ा ही कुछ और होता है।