Our app is now available on Google Play. Get it on Google Play

Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.

NCERT Solutions for class 6 Hindi पार नज़र के

Download PDF

प्रश्न अभ्यास

कहानी से

प्र01: छोटू का परिवार कहां रहता था?

उ0: छोटू का परिवार मंगल ग्रह पर जमीन के नीचे रहता था।

प्र02: छोटू का सुरंग में जाने की इजाजत क्यों नहीं थी? पाठ के आधार पर लिखो।

उ0: उस सुरंग में केवल कुछ चुनिंदा लोग ही आ-जा सकते थे। आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं थी इसीलिए छोटू सुरंग में नहीं जा सकता था।

प्र03: कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या देखा और वहां उसने क्या हरकत की?

उ0: कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने कॉन्सोले पैनल देखा जिस पर कई सारे बटन लगे हुए थे। एक लाल रंग का बटन उसका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था और उसने उस बटन को दबा दिया जिससे खतरे की घंटी बजने लगी।

प्र04: इस कहानी के अनुसार मंगल ग्रह पर कभी आम जनजीवन था वह सब नष्ट कैसे हो गया? इसे लिखो।

उ0: मंगल ग्रह पर कभी जनजीवन हुआ करता था जो सूरज में हुए परिवर्तन के कारण नष्ट हो गया क्योंकि सूरज के अंदर कुछ पोषक तत्व होते हैं जो जीवो का पोषण करते हैं परंतु उसमें एकाएक परिवर्तन होने के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया और मंगल ग्रह पर सब कुछ नष्ट हो गया।

प्र05: कहानी में अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था और क्यों?

उ0: कहानी में अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के वैज्ञानिकों जो नासा के लिए काम करते थे उन्होंने भेजा था क्योंकि वह मंगल ग्रह की मिट्टी की जांच करना चाहते थे।

प्र06: नंबर 1, नंबर 2 और नंबर 3 अजनबी से निपटने के कौन से तरीके सुझाते हैं और क्यों?

उ0: नंबर 1 ने कहा कि हम इस अजनबी यान को स्पेस में खत्म करने की क्षमता रखते हैं हम इस स्पेस यान को उतरने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं परंतु यदि यह खुद-ब-खुद उतर जाए तो हम इसे नष्ट करने की या बेकार करने की क्षमता भी रखते हैं।

नंबर 2 ने कहा कि हमें इस यान को बेकार नहीं करना चाहिए बल्कि ऐसा प्रबंध करना चाहिए जिससे कि इस यान को भेजने वाले लोगों को प्रतीत हो कि यहां पर उनके काम की कोई चीज मौजूद नहीं है।

नंबर 3 ने सलाह दी कि हमें इस यान को बेकार नहीं करना चाहिए बल्कि जहां तक हो सके हमें अपने अस्तित्व को छुपा कर रखना चाहिए क्योंकि जिन्होंने इस यान को भेजा है हो सकता है वह कल इससे भी बड़े यान को भेजें जिससे हमारी छुपी हुई दुनिया सबके सामने आ सकती है।

Related NCERT Solutions