Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.
प्र01: नगर से बाहर निकलकर दो पग चलने के बाद सीता की क्या दशा हुई?
उ0: नगर से बाहर निकल कर कुछ दूर चलने के बाद सीता जी बेहद थक गयीं, उनके माथे पर पसीना आ गया और प्यास के कारण उनके कोमल होंठ सूख गए।
प्र02: ‘अब और कितनी दूर चलना है, पर्नकुटी कहाँ बनाइएगा’-किसने, किससे पूछा और क्यों?
उ0: "अब और कितनी दूर चलना है पढ़ने कुटी कहां बनाएगा" - यह सवाल सीता ने राम से पूछा क्योंकि वह बहुत थक गयीं थी और उन्हें प्यास भी लग रही थी।
प्र03: राम ने थकी हुई सीता की क्या सहायता की?
उ0: सीता को थका हुआ देखकर श्रीराम उनके पैरों से कांटों को निकालने का अभिनय करने लगते हैं ताकि सीता कुछ देर तक आराम करके अपनी थकान को दूर कर सकें।
प्र04: दोनों सवैया के प्रसंगों में अंतर स्पष्ट करो।
उ0: पहले सवैया में कवि तुलसीदास जी ने वनवास जाने के समय का वर्णन किया है, जिसमें वे बताते हैं कि कुछ दूर चलने के बाद सीता जी थक जाती है, उन्हें बेहद प्यास लगने लगती है और उनके कोमल होठ भी सूख जाते हैं। दूसरे सवैया में कवि ने राम का सीता के प्रति प्रेम दिखाया है, और उन्होंने लिखा है की किस प्रकार से राम सीता के पैरो से काँटे निकले का अभिनय करते है, ताकि सीता कुछ देर आराम कर सकें।
प्र05: पाठ के आधार पर बने मार्ग का वर्णन अपने शब्दों में करो?
उ0: वन का मार्ग बेहद दुर्लभ था। वहां पर बहुत सारे कांटे पड़े हुए थे। पानी पीने का कोई जरिया नहीं था और भीषण गर्मी भी पड़ रही थी।