Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.
प्र01: लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थी?
उ0: लेखिका बचपन में इतवार की सुबह अपने मोज़े धोने के बाद जूतों को पॉलिश करके चमकातीं थी।
प्र02: "तुम्हें बताऊंगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है" - इस बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती है?
उ0: "तुम्हें बताऊंगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है" - इस बात के लिए लेखिका निम्नलिखित उदाहरण देती है:
प्र03: पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई ने क्या कहकर चिढ़ाते थे?
उ0: लेखिका को चश्मा इसलिए लगाना पड़ा क्योंकि वह रात में टेबल लैंप का उपयोग करके अपने काम किया करती थी। चश्मा लगाने के बाद उनके चचेरे भाई उन्हें यह कहकर चिढ़ाते थे, "आँख पर चश्मा लगाया ताकि सूझे दूर कि, यह नहीं लड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की!"
प्र04: लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन सी चीजें मजा ले-लेकर खाती थी? उनमें से प्रमुख फलों के नाम लिखो।
उ0: लेखिका अपने बचपन में चॉकलेट चना और अनार दाने का चूर्ण मजे ले-लेकर खाती थी। उनके पसंदीदा फल काफल, रसभरी और कसमल थे।