Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.
प्र01: कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना क्यों की गई है?
उ0: कविता में सबसे छोटे होने की कल्पना की गयी है क्योंकि जब हम छोटे होते है तब हमारी माँ हमे बहुत स्नेह करती है, हमारे साथ खेलती है, अपने हाथों से हमे खाना खिलाती है और हर पल हमारे साथ रहती है।
प्र02: कविता में "ऐसी बड़ी ना होऊं मैं" क्यों कहा गया है? क्या तुम भी हमेशा छोटे बने रहना पसंद करोगे?
उ0: कविता में "ऐसी बड़ी ना होऊं मैं" इसलिए कहा गया है क्योंकि बड़े होने के बाद माँ हमसे दूर हो जाती है, वह पहले की तरह हमें दुलार नहीं करती है और न ही हमारे साथ खेलती है। हाँ, हम भी हमेशा छोटे ही बने रहना चाहते है ताकि हम माँ से दूर न हों।
प्र03: आशय स्पष्ट करो -
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात
उ0: इस पंक्ति का अर्थ यह है की बड़े होने के बाद माँ हमेशा हमारे साथ नहीं रहती है, न तो वह हमारे साथ खेलती है और न ही अपने हाथ से खाना खिलाती है। बड़े होकर बच्चों को अपना रास्ता खुद तलाशना पड़ता है।
प्र04: अपने छुटपन में बच्चे अपनी मां के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियां बताई गई हैं?
उ0: इस कविता में निम्नलिखित स्थितियां बताई गई है:
प्र01: तुम्हारी माँ तुम लोगों की लिए क्या-क्या करती है?
उ0: हमारी माँ हमारे लिए बहुत कुछ करती हैं, जैसे:
प्र02: यह क्यों कहा गया है कि बड़ा बनाकर माँ बच्चे को छलती है?
उ0: माँ बच्चे को बड़ा बनाकर उसके साथ हरपल नहीं रहती है, न तो वह साथ खेलती है और न ही अपने हाथ से खाना खिलाती है। बड़े होकर बच्चों को अपना रास्ता खुद तलाशना पड़ता है।