Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.
प्र01: इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो?
उ0: निम्नलिखित पंक्तियों को हम अपने जीवन में घटित होते हुए देख सकते हैं:
प्र02: "सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया" - साहिर ने ऐसा क्यों कहा है? लिखो।
उ0: "सागर ने रास्ता छोड़ा, परबत ने शीश झुकाया" साहिर ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि जब हम सच्चे मन से मेहनत करते हैं तो रास्ता अपने आप बनने लगता है फिर सामने चाहे सागर आए या पर्वत सबको मेहनत के आगे झुकना ही पड़ता है।
प्र03: गीत में सीने और बाँहों को फौलादी क्यों कहा गया है?
उ0: सीने और बाहों को फौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि हम अधिकतर कार्य अपनी बाँहो का इस्तेमाल करके ही करते हैं। हमारी बाँहे इतनी मजबूत होती हैं की यह अनेकों जिम्मेदारियाँ उठा सकती है।