Our app is now available on Google Play. Get it on Google Play

Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.

NCERT Solutions for class 6 Hindi नादान दोस्त

Download PDF

प्रश्न अभ्यास

कहानी से

प्र01: अंडो के बारे में केशव और श्यामा के मन में किस तरह के सवाल उठते थेवह आपस में सवाल-जवाब करके अपने दिल को तसल्ली क्यों दे दिया करते थे?

उ0: अंडों के बारे में केशव और श्यामा के मन में यह सवाल उठते थे कि अंडे कितने बड़े होंगे? किस रंग के होंगे? कितने होंगे? क्या खाते होंगे? उनमें से बच्चे किस तरह निकल आएंगे? बच्चों के पर कैसे निकलेंगे? घोंसला कैसा है? इन सभी सवालों का जवाब देने वाले उनके माता-पिता व्यस्त रहते थे, इसीलिए वे दोनों आपस में सवाल-जवाब करके खुद को तसल्ली दे लिया करते थे।

प्र02: केशव ने श्यामा से चिथड़ेटोकरी और दाना-पानी मांगकर कोर्निस पर क्यों रखे थे?

उ0: केशव ने टोकरी का इस्तेमाल करके छत बनाया, चिथड़े मंगाकर उससे गद्दी बनाई और दाना पानी मंगाकर रख दिया ताकि चिड़िया को खाने की तलाश में इधर-उधर न भटकना पड़े।

प्र03: केशव और श्यामा ने चिड़िया के अंडों की रक्षा की या नादानी?

उ0: केशव और श्यामा अंडों की रक्षा करना चाहते थे परंतु उन्हें पता नहीं था कि अंडों को छूने से वे गंदे हो जाते हैं और चिड़िया उन्हें तोड़ देती है। इस प्रकार दोनों बच्चों ने अनजाने में नादानी की।

कहानी से आगे

प्र01: मां के सोते ही केशव और श्यामा दोपहर में बाहर क्यों निकल आएमां के पूछने पर भी दोनों में से किसी ने किवाड़ खोल कर दोपहर में बाहर निकलने का कारण क्यों नहीं बताया?

उ0: मां के सोते ही केशव और श्यामा दोपहर में बाहर इसलिए निकल आए क्योंकि वह अंडों को देखना चाहते थे और मां के पूछने पर भी दोनों में से किसी ने दोपहर में बाहर निकलने का कारण नहीं बताया क्योंकि उन्हें पिटाई का डर लग रहा था।

प्र02: प्रेमचंद ने इस कहानी का नाम नादान दोस्त रखा। तुम इसे क्या शीर्षक देना चाहोगे?

 उ0: इस पाठ का अन्य शीर्षक "नादान बच्चे" हो सकता है।

Related NCERT Solutions