Looking for NCERT Revision Notes? Check out here.
प्र01: "आप पहने हुए हैं कुल आकाश" के माध्यम से लड़की कहना चाहती है कि -
(ख)चांद की पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है।
तुम किसे सही मानते हो?
उ0: इन पंक्तियों के माध्यम से लड़की यह कहना चाहती है कि चांद ने तारों से जुड़ी हुई चादर को ओढ़ रखा है जो पूरे आकाश को ढके हुए हैं।
प्र02: कवि ने चांद से गप्पे किस दिन लगाई होंगी? इस कविता में आई बातों की मदद से अनुमान लगाओ और उसका कारण भी बताओ
दिन कारण
पूर्णिमा
अष्टमी से पूर्णिमा के बीच
प्रथमा से अष्टमी के बीच
उ0: कविता के अनुसार लड़की ने चांद से पूर्णिमा के दिन गप्पे लगाए होंगे क्योंकि पूर्णिमा के दिन है चांद पूरी तरह गोल नजर आता है।